(109 )
बीता वक़्त हँसाता है
बीता वक़्त रुलाता है
प्यारी सी यादें बनकर
जीवन भर तड़पाता है
(110 )
चाँद सितारों में बात वही
सावन की भी बरसात वही
बीता वक्त हुआ बेगाना
पर यादों की सौगात वही
(111 )
आप ही तो कामना हो
आप मन की भावना हो
आप के बिन हम अधूरे
आप ही आराधना हो
डॉ अर्चना गुप्ता